Former Chief Minister ND Tiwari's Son Rohit Shekhar Tiwari Case, in this mystery a new angle to the story introduced by his Mother Ujjwala Tiwari. As per Ujjwala, Rohit's Wife Apoorva wants to grab his property and their relationship was not in a good condition .
एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की पत्नीं अपूर्वा को लेकर मां उज्जवला ने बड़ा खुलासा किया है । बता दें कि उज्जवला ने दावा किया है कि अपूर्वा और उनके परिवार की रोहित की संपत्ति पर नजर थी । उन्होंने खुलासा किया कि दोनों के बीच रिश्ते भी दिनों दिन बिगड़ रहे थे और बात तलाक तक पहुंच गई थी ।
#Rohitshekhar #Apoorva #Ujjwala